...

1 views

मेरे पापा 🥰
पापा क्या है जो हर बात माने
जिद पूरी करे वो है पापा
एक एसा इंसान जिससे मन की हर चीज मांग सकते हैं
बचपन के खिलोनों से लेकर जीवनसाथी तक सब जो मनपसंद दिलाए वो है पापा
पेसे कमाने के लिए हमसे बहुत दूर जाए और हमारे लिए मेहनत करे बिना कुछ चाहे वो है पापा
बच्चे हमेशा मम्मी को करीब पाते हैं क्यूँ की पापा हमारी खुशी लेने हमेशा बाहर ही रहते हैं फिर भी बिना शिकायत मुस्कराते हैं वो है पापा
उम्र चाहे जितनी हो जाए काम हमसे ज्यादा ही करते हैं आराम करना सीख नहीं पाए जिम्मेदारी निभाने में वो है पापा
जब बेटी ससुराल जाए बच्चो की तरह कोई रोता है तो वो है पापा
जब बेटा विदेश जाए कंधे पर हाथ रख कर खुशी से बोले जाते ही फोन करना और अंदर से रोये वो है पापा
बेटा खेत में काम करे तो खुद को किसान बना लेते हैं कभी जो थे ऑफिसर वो है पापा
पोते पोती के लिए हमको डाट दे वो है पापा
इसलिए बच्चो के सबसे प्यारे हैं नाना दादा हर रोल में फिट वो है पापा
घर की रौनक है पापा
बेटे के सुपरहीरो है पापा
बेटी का पहला प्यार है पापा
मेरी मम्मी की लाइफ के रियल हीरो हैं मेरे पापा 🥰
बहू के लिए सबसे प्यारे हैं पापा
हम सब की जान है हमारे पापा
Happy father's day my dear papa 🥰

© Mohini