जोड़ दो ना....
हां पता है मुझे
मैंने कई चीजें बर्बाद की हैं,
पर तुम आकर
फिर से सब ठीक कर दो ना,
तुम्हारी गैर मौजूदगी में
हर पल टूट रहें हैं हम,
तुम आकर थोड़ा जोड़ दो ना ।
देखो हमें पता है
वक्त तुम्हारे पास भी नहीं है
पहले की तरह,
पर क्या करूं
खाली खाली सा लगता है सब
तुम्हारे बिना,
तुम थोड़े देर के लिए ही आकर
खुशी के रंग भर...
मैंने कई चीजें बर्बाद की हैं,
पर तुम आकर
फिर से सब ठीक कर दो ना,
तुम्हारी गैर मौजूदगी में
हर पल टूट रहें हैं हम,
तुम आकर थोड़ा जोड़ दो ना ।
देखो हमें पता है
वक्त तुम्हारे पास भी नहीं है
पहले की तरह,
पर क्या करूं
खाली खाली सा लगता है सब
तुम्हारे बिना,
तुम थोड़े देर के लिए ही आकर
खुशी के रंग भर...