...

1 views

गमों की रात
गमों की रात में आंसू बहा रहा हुँ में ,
उसकी यादों को कर याद रोये जा रहा हुँ में ।
कोई इस कदर क्यों देता है धोखा,
यही सोच कर रोये जा रहा हुँ में ।।

क्यों दिया दिल मैने उस बेवफा को
जो दिलों का व्यापार करती है ।
आज तोड़कर दिल मेरा ,किसी ओर को
सच्चा प्यार करती है ।।2

उसकी इस आदत ने सच्चे प्रेम को बदनाम कर दिया ,
दिल मेरा तोड़ कर उसने ,प्यार से मेरा विश्वास तोड़ दिया।।

अब मुझे हर किसी में वो ही नजर आती है ।
पता नही क्यों उस बेवफा की याद बहुत आती है ।।2
© All Rights Reserved