...

40 views

my boy❤️
मेरे प्यारे कन्नू सा हैं ये
आज हम बब्बा जु से मिलने गए थे
ghummi .. मेरे कन्नू को
बड़ा पसंद हैं घूमना
औऱ चटोरे हैं मेरे जैसे ही
रोज़ मिटठी (sweet)खानी होती हैं इनको
कभी मचल जाते हैं तो
kissy करो मनाओ तब मानते हैं
मैं रोज इनसे ख़ूब सारी बाते करती हुँ
तो हँसते रहते है
बोलना नही सीखा न अभी
छोटू हैं ना
but नटखट बहुत है मेरे कन्नू
कभी कभी मन करता हैं
अपने पास ही सुला लूँ बेटू को
पर नहीं सोते शैतान
mummy से डांट पड़वा देते हैं
फिर hehe हँसते रहते है
मैं भी जोर से kicchy कर लेती हूँ फिर
hehe
ऐसे हैं मेरे नटखट लड्डू
मेरे प्यारे कन्नू😍😘


© pari