चलते रहना।।
तुम चाहोगे चलना
लोग तुम्हे रोकेंगे
तुम चाहोगे उड़ना
लोग तुम्हे टोकेंगे
मगर सुनो,
तुम मत रुकना
सुनो तुम खुद की सुनना।
सौ सवाल तुम्हे परेशान करेंगे
हो पाएगा या नहीं, ये ख्याल आयेंगे।
मगर...
लोग तुम्हे रोकेंगे
तुम चाहोगे उड़ना
लोग तुम्हे टोकेंगे
मगर सुनो,
तुम मत रुकना
सुनो तुम खुद की सुनना।
सौ सवाल तुम्हे परेशान करेंगे
हो पाएगा या नहीं, ये ख्याल आयेंगे।
मगर...