...

4 views

मेरा एक साथी
मेरा एक साथी हर पल उसकी
याद आती
दर्द में करहाने की आवाज उस तक
सब से पहले जाती बिन बताए वो
जान जाती मेरा एक साथी

कह देता मै सब कुछ ,बट जाती
मेरी चिंता जब वो बिन बोले सब
सुनती जाती मेरा एक साथी

पगडंडी सी ऊंचे नीचे जीवन में
वो मुझको राह देखती
मैं भूल...