...

4 views

समापन दीवस
आज एक काल की समाप्ति हुई
ये था हमारे जीवन का अनंत काल
पर ये काल
मौत के गाल मे समा गया
चाहता तो कुछ और हूँ
पर ये वश मे नही है मेरे
इस काल मे सैकडों क्षण ऐसे थे
जिन्हें विस्मृत करना
मेरे लिए असंभव है
पर मेरे विषाद का यही तो कारण है
क्या कुछ ऐसा हो सकता है
जिससे मै इस काल को
अपने जीवन काल से अलग कर दूं ??
या तो मुझे मौत आए... या
मेरी यादाश्त चली जाए
वो वक्त बडा ही सुहाना था...