...

18 views

ख्वाईशे और भी है
"नेतिरी" कहती है, हमने अपनी ऊर्जा ब्रह्माण्ड से उधार ली हुई है, एक न एक दिन इसे लौटना पड़ेगा
जैक उसकी हर बात पर विश्वास करता है
प्रेम भी तो ऊर्जा ही है जो ब्रह्मांड ने हमे उधार दी हुई है।
बिल्कुल हाइड्रोजन के दो परमाणुओं की तरह। उनका मुस्कुराना और हीलियम का बन जाना। हंसना और फोटॉन से प्रकाश का जगमगाना!!
कहते है "सन नेवर स्टॉप्स शाइनिंग"
लेकिन इसके पश्चिगामी...