...

4 views

मैं एक डायरी लिखना चाहता हूं !
मैं एक डायरी लिखना चाहता हु
हा, वो डायरी
जिसमे सिर्फ तुम्हारा और मेरा जिक्र हो
सिर्फ हमारा, वो बीते लम्हे
वो यादगार लम्हे
जो कभी भुलाए नहीं जा सकते
हमारे बीच की गई कुछ खास बातें
वो बातें जिसमे हम दोनो साथ में मुस्कुराते हुए मिलेंगे।
उस डायरी में बीच में कुछ खास पन्ने भी होंगे
हां, वो खास पन्ने
जिसने सिर्फ हमारा जिक्र हो,
उस खास पन्नो के बीच में एक गुलाब होगा
हां, वो गुलाब,
जो तुम्हे हर वक्त मेरी याद दिलाता रहेगा
अपनी प्यारी भीनी खुशबू के साथ
तुम्हे जब जब मेरी याद आयेगी,
तुम बस बीच वाले खास पन्नो को खोलना
और मेरे उन शब्दों को महसूस करना,
उन शब्दों में हम दोनो साथ...