...

8 views

...शराब और सराब...
प्याली पकड़ना मुझपर छोड़ दे
आप बस गरल शराब दीजियेगा।

और ये सिगरेट का धुआँ को, मैं देख लूँगा
आप धुआँ में छिपा मेहताब दिखा दीजियेगा।

गर भुल से भी भूल जाऊँ तो..,
बस थोड़ा-थोड़ा अज़ाब दीजियेगा।

गर कोई सवाल छलक जाए प्याली से,
आप बस जवाब दीजियेगा।

किश्त में कैसे निभाते रिश्ते पता नहीं
हो सके तो.. आप ही कुछ हिसाब दीजियेगा।

गर चेहरा धुंधला दिखने लगे नशे में,
आप बस अपना चेहरा बेनक़ाब दीजियेगा।

दुनिया तो मुझको कहते ही है शराबी,
आप अपना नाम सराब दीजियेगा।
© Sumi_