भीगे से लम्हे
ये भीगे से लम्हे,बारिश की फुहारें
उस पर तेरा, बारिश की रिमझिम संग
मेरा नाम पुकारना
आज अरसे बाद फिर से
खुद को खुद से ही अलग महसूस कर रही हूं
तेरे लबों पे आता मेरा नाम
आज मन को भा सा रहा है
तेरा,,,,मेरा नाम लेकर पुकारना...
उस पर तेरा, बारिश की रिमझिम संग
मेरा नाम पुकारना
आज अरसे बाद फिर से
खुद को खुद से ही अलग महसूस कर रही हूं
तेरे लबों पे आता मेरा नाम
आज मन को भा सा रहा है
तेरा,,,,मेरा नाम लेकर पुकारना...