...

1 views

मां जैसा इश़्क
सारी दुनिया में कोई मुझ से मेरी ,
मां जैसा इश़्क नहीं करता ..!!
मेरे हंसने से ,मेरे रोने से ,
मेरे जागने से, मेरे सोने से ,
मेरे पाने से ,मेरे खोने से ,
और किसी को यहां कोई फर्क नहीं पड़ता ..!
सारी दुनिया में और कोई मुझ से ,
मेरी मां जैसा इश़्क नहीं करता..!
मेरी हर गलती पर मुस्कुरा कर,
मेरे गालों पे प्यार से दो चपत नहीं लगाता।
मेरी हर नादानियों को भूला कर,
मुझ पे कोई स्नेह नहीं बरसाता।।
मेरी छोटी छोटी हरकतों पर ,
अपना ध्यान केंद्रित कर,
हंस हंस कर ,अपना सर्वस्व
मुझ पे कोई नहीं लुटता।।
लगाकर गले से कोई...