--रंग--
--रंग--
नई शकल और नए आकर का रंग,
लगा दो सब की किस्मत संवारता रंग,
सबकी खामियों को जो करदे खत्म
गहरी सोच और ऊंचे विचार का रंग,
गरीब के चूल्हे और आंगन की खोल दे किस्मत
ऐसा करदो हर एक सरकार का रंग,
मतलबप्रस्ति की दुनिया से बाहर आ जाए
ऐसा लगाओ तुम सच्चे प्यार का रंग,
धर्मों के नाम पर ना हो कत्ल-ओ-गार्द
लगाओ इकठेपन की खुशबू खिलारता रंग,
सहज और विनम्रता का फिर से दौर आ जाए,
दूर फैंक दो हर एक हंकार का रंग,
"मिहर" उठो ढूंढ़ते हैं रंग कोई नया
इजाद करते हैं ऊंचे विचार का रंग,
© मिहरबान सिंह 'जोसन'
© Meharban Singh Josan
नई शकल और नए आकर का रंग,
लगा दो सब की किस्मत संवारता रंग,
सबकी खामियों को जो करदे खत्म
गहरी सोच और ऊंचे विचार का रंग,
गरीब के चूल्हे और आंगन की खोल दे किस्मत
ऐसा करदो हर एक सरकार का रंग,
मतलबप्रस्ति की दुनिया से बाहर आ जाए
ऐसा लगाओ तुम सच्चे प्यार का रंग,
धर्मों के नाम पर ना हो कत्ल-ओ-गार्द
लगाओ इकठेपन की खुशबू खिलारता रंग,
सहज और विनम्रता का फिर से दौर आ जाए,
दूर फैंक दो हर एक हंकार का रंग,
"मिहर" उठो ढूंढ़ते हैं रंग कोई नया
इजाद करते हैं ऊंचे विचार का रंग,
© मिहरबान सिंह 'जोसन'
© Meharban Singh Josan