...

2 views

मेरे ग़ुस्से में प्यार ♥️
मेरी किसी भी बात को दिल से मत लगाना तुम,
मेरे ग़ुस्से में भी बहुत सारा प्यार छुपा होता है ,
ये बात कभी भी भूल मत जाना तुम !
बेशक हम कभी कभी तुम्हारा दिल दुखाते हैं
लेकिन सबसे ज़्यादा हम तुमको ही चाहते हैं ,
तुम्हारी आँखों में आंसू देख लूँ तो दिल मेरा मुझसे ही शिकायतें करता है ,
अगर कभी ग़ुस्से में तुमसे बात ना करूँ...