...

4 views

फुर्सत मिल जाए तो
फुर्सत मिल जाए तो एक तारे को भी देखना।
तुम्हारे लिए मर रहे हैं उस तारे को भी देखना
तुम्हारे इंतजार में घंटों बिताते । उस तारे को भी देखना तुम्हारी एक हंसी देखने के लिए तड़पते उस तारे को देखना
फुर्सत मिल जाए आपको आपकी जिंदगी से तो अपने उस वादों को देखना जिन्होंने किसी को पागल बना दिया किसी को आबाद बना दिया फुर्सत मिल जाए आपको आपकी जिंदगी से तो उस शख्स को देखना जिसे तोड़कर आपने अपना महल बना लिया जिसे तोड़ कर आपने अपना महल बना लिया ।
© All Rights Reserved