...

5 views

ज्ञान

ज्ञान है नाम मेरा
जितना हो सके तू बटोर ले
सच की पथ पर
साथ तू कइयों को और ले

रोशनी और अंधेरे का फर्क क्या
ढूंढ मुझे मैं दूंगा बतला
सच क्या है झूठ क्या है
रहस्य मुझे सबका पता

जिनके पास मैं नहीं
वो काश! में है उलझे
जानेगा जो मुझे
तो सब सवाल मुझसे है सुलझे

उससे पूछो मेरा मोल क्या
जो मुझे चाह कर भी पा न सका
मजबूरियों ने उसे रोक लिया
इसी लिए मुझे पाने का ख्वाब तुझे दिया

#ज्ञानकीफुसफुसाहट