...

2 views

अब मुझको उड़ जाने दो
पंख दिए हैं ख्वाबों ने
अब मुझको उड़ जाने दो।
उड़ते उड़ते अब मुझको
अंबर को छू जाने दो।
पहुंच कर अंबर के साये में
पख ज़रा फिराने दो।
फहराकर अपने पंखो को
आसमान छू जाने दो।
कुछ अनकही बातो को
ज़ोर ज़ोर दोहराने दो।
दोहराकर उन बातो को
मंद मंद मुस्काने...