वीरान दिल की सदाएं
वो जो हमसे दूर चले गए,
ख्वाब सजाए आँखों में अधूरे छोड़ गए।
रातों की नींदें गुमशुदा, दिल के सुकून खो गए,
हम तो बस अपनी तन्हाई में डूबे रह गए।
यादें उनकी आज भी, दिल में बसी हैं,
जैसे बारिश में भीगी मिट्टी की खुशबू फैली है।
वो जो राहें हमने साथ चुनी थी,
आज वो राहें मुझे उनके बिना सुनी सी लगी हैं।
उनके जाने के बाद, दुनिया से रिश्ता टूटा,
जैसे किसी ने मेरे दिल का हर कोना छूटा।
हर...