...

12 views

आखिर क्यों?
एक रात भी
बिना करवट नहीं सोते हैं हमलोग
फिर जिंदगी के करवट से
हैरान क्यों है?
जन्म से ही पूरा ब्रह्मांड फ्री में मिला है
उनकी अमानत लेने के लिए
फिर हम परेशान क्यों है?
हम सब कुछ यहां किसी से लेकर
किसी को ट्रांसफर कर रहे हैं
फिर देकर किसी को कुछ
जताना आखिर एहसान क्यों है?
जो ball हम फेंकते हैं
वही आता है लौटकर
फेंकने में मजा है अगर
तो पाने में फिर नुकसान क्यों है ?
तुम में भी हजार गलतियां है
फिर औरों को हमेशा पॉइंट करने का
काम क्यों है ?
वो है ना.....
सबके कर्मों का हिसाब रखने वाला
फिर तुम्हें ही बनना भगवान क्यों है???
#Santoshi