...

27 views

नैना चुगली करते हैं...
होठ ना भी बोले ,मन की बात,
नैना बातें करते हैं,
मैं कितना भी छिपाऊ राज़
सब कह देते हैं।

ये नैना चुगली करते हैं !

मुझे छोड़ बाकी सब से
ये बातें करते हैं,
ग़म हो या खुशी,
तुरंत छलक पड़ते हैं।

ये नैना चुगली करते हैं !

✍️ranu

© All Rights Reserved