...

9 views

सावन की बूदँ.....
सावन की ये बूंदे....
कुछ ऐसा भाव जगाती हैं,

दुखों से सूखे पड़े मन को
खुशियों से भीगा जाती है।

सिखाती है हमें, कर लो कुछ नया
जिंदगी ने मौका तुम्हे है दिया।

हौसलों से भर देती है...
खाली पड़े मन को।
रोमांचित कर जाती है...
सूने पड़े जीवन को।

कुछ ऐसा कर जाती है...
कुछ नया सिखा जाती है...

सावन की ये पावन बूंदे ।

☺ राजनन्दनी☺
© All Rights Reserved