...

7 views

मैं आज भी उसे चाहती हू ❣️
बहुत शिद्दत से चाहा था
मैंने उस शक्स को
जो छोड़कर चला गया है मुझे
लगता था मुझे साथ निभायेगा मेरा
ऐसे बीच रास्ते ना छोड़ जाएगा मुझे

आज भी उसे उतना ही चाहती हू
आज भी मैं उसकी एक झलक के लिए तड़प जाती हू
जिसने मुझे खूब रुलाया था
फिर भी मैं उसे हंसते ही देखना चाहती हू

माना वो किसी और के हो गए...