...

21 views

प्यार 🖤
आसमान के सितारे कुछ बतलाते हैं ,
चांद भी मुझसे कुछ कह जाता है।
मुस्कुरा के देखती हूं मैं जब उनकी ओर ,
मुझे भी बताओ कहना क्या चाहते हो ?
कहते हैं तुम जिसे सोचती हो ,
मुस्कुरा कर देखती हो हमारी ओर ,
वो भी हमें देखता है उस छोर ,
बांधे हम से उम्मीद की डोर ।
तुम उसे सोचती हो और वह किसी और को ,
बस यही एक तरफ़ा प्यार की ताकत जिता देती है जो हर इंसान को !!
#OneSidedLove
@writco #writco

© blackberry