...

27 views

"बचपन"
ऐ बचपन बिताए हुए तेरे संग हर लम्हें खुशनुमा से लगते हैं।
शायद इसीलिए उन्हें याद कर कभी हम हंसते तो कभी रो देते हैं।

ऐ बचपन क्या सुनाऊं तुम्हें अब हाल-ए-जिन्दगी;
बस इतना ही कहूंगी कि तुम्हारे जाने के बाद से बेहाल हो गयी है जिन्दगी।

यह तूफान एक्सप्रेस की तरह यूं दौड़ रही है जिन्दगी
कि रूक कर खुद से खुद...