...

25 views

एक चीख नाभी की
#साझासपने

अम्मा,
क्या नानी के साथ भी हुआ था ऐसा,
मैंने पूछा,
बेटा ये जो नाभी है ना औरत की,
ये जात बताती है,
औरत के शरीर को बेहद हसीन,
और साथ ही,
बहुत घिनौना बनाती है,
उसूलों से बहुत परें है वो धारणाएं,
जो औरतों को लेके बनाई गई है,
मेरा बच्चा,
मैं क्या बताऊं,
तुझे जन्माने को तेरी दादी ने ही कितनी रोक लगाई है,
मां नानी ने कुछ नहीं कहां,
जब तुम्हारे हवाले से किताबें छीन ली गई,
का बताई ए मोर धिया,
उस रख देहली पोथी...