...

5 views

शब्द
शब्द किसी को किसी से जोड़ता है
शब्द ही किसी को किसी से तोड़ता है
एक शब्द से चेहरा खिलखिला उठता है
फिर शब्द से ही हँसता हुआ चेहरा भी मुरझाया हुआ फूल बन जाता है
शब्दों से ही तो अफसाने बनाये जाते है
हां वो शब्द ही होते है जिनके खंजर सीने पर चलाकर दिल भी दुखाये जाते है
शब्दों से ही नज़दीकियां बड़ते है
वो शब्द ही है जो दूरियों की वजह भी बनते है
लहज़े लहज़े की बात होती है
क्युकीं हँसाना हो या रूलाना इन बतों की शुरुआत शब्दों से ही की जाती है!!