...

29 views

ये प्यार क्यों खास है ? 🤔
ये प्यार क्यों खास है?🤔
दो अजनबियों का एहसास है
ये सब कहा कैसे हो जाये न जाने ये कैसा राज है
प्यार की खुशियाँ तो प्यार करने वाले ही जाने मुझ जैसे आशिक को बर्बाद करने मे प्यार का ही हाथ है
ये प्यार क्यों खास है मैं था सीधा साधा
भोला भाला प्यार ने मुझे बर्बाद कर डाला
प्यार चार अक्शर का है जिंदगी भी तो चार की ही है
दो प्यार मे गुज़री है रो रो कर दो खुशियों में बीतनी है
जिंदगी भी एक रोज नहीं कहानी है
कौन साथ देगा कौन छोड़ जायेगा
ये सब तो वक़्त के हाथो की कहानी है...!!!!!!

-स्वेता