पुरुष का क़िरदार....🧑🦱
इतना आसान भी कहां होता होगा,
इक पुरुष का क़िरदार निभाना,
अपनी मासुमियत पर,
ज़िम्मेदारी का साया ओढ़ पाना,
अपने गम को,गम न कह पाना,
भरे हुए मन को अश्कों से खाली न कर पाना,...
इक पुरुष का क़िरदार निभाना,
अपनी मासुमियत पर,
ज़िम्मेदारी का साया ओढ़ पाना,
अपने गम को,गम न कह पाना,
भरे हुए मन को अश्कों से खाली न कर पाना,...