मैं एक असफल गणितज्ञ हूँ
मैं एक असफल गणितज्ञ हूँ
मैने दशमलव की चाह में शून्य को गवां दिया
अब सारे समीकरण अनंत तक जाते हैं
असिद्ध प्रमेय,जटिल संक्रियाएं,
चाप हीन कोणों जैसी जिंदगी
और वो कहते हैं मेरे पास सारे हल हैं
तुम ही बताओ,
बिना शून्य के इस अनंत का क्या करूँ मैं??
मैने दशमलव की चाह में शून्य को गवां दिया
अब सारे समीकरण अनंत तक जाते हैं
असिद्ध प्रमेय,जटिल संक्रियाएं,
चाप हीन कोणों जैसी जिंदगी
और वो कहते हैं मेरे पास सारे हल हैं
तुम ही बताओ,
बिना शून्य के इस अनंत का क्या करूँ मैं??