...

15 views

#रहने दिया

जो छूटा जहां उसको वही रहने दिया,
सोचा नहीं जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया,

अपनों की कमी में खुदको खोने दिया,
अकेलेपन की खुदकुशी में खुदको सहने दिया,
किसी को खुद के पास लाने ना दिया,
अब बस घुटन की जिंदगी को अपना लिया,

शायद ये जिंदगी नहीं थी मेहरबान मुझपर,
सबको छोडकर, गुस्से का पर्दा ओढ़ लिया,
जिसको जैसा था वही रहने दिया,
मेरा कोई ना था ना है इसको समझ लिया,

जो छूटा उसको वही रहने दिया |




© nishu••☆☆