...

6 views

तुम मैं में कौन है ज्यादा प्रसन्न
तुम नहीं हो यहाँ पर मैं हूँ
इस प्राकृतिक जगत के सौंदर्य में
समाज के नीति नियमों से स्वतंत्र
जहाँ चिड़ियों की चहचहाहट है
नीले अंबर की गुनगुनाहट है
वर्षा के रिम झिम फौवारें हैं
सर्द हवाओं की सौगाते हैं
यहाँ जाति नहीं और न ही धर्म
यहाँ नस्ल नहीं और न ही कर्म
बस एक अनुभूति सी है यहाँ
जो इस जगत से मुझको जोड़े है
उसे...