भूल जाती हूं
मैं लिखने बैठती हूं
और भूल जाती हूं
इस बार कुछ भी लिखना है
बस तुम्हे नहीं लिखना
चांद को लिखना है
सितारों को लिखना है
पर जिक्र सितारों का
तुम्हारे बगैर कैसे हो?
मुझे पसंद है चांदनी लेकिन
ये आसमान के सारे सितारे तुम्हारे हैं ना?
मेरे बगैर तुमने भी तो
जाया किए दिन कितने
मेरी याद में तुमने...