॥ ये तन जीवन की वीणा ॥
ये तन जीवन की वीणा मैंने तुझको सोप दी है ।
जैसे भी जिलाए जीना
मैने तुझपे सोप दी है ।
मेरे मन मन्दिर में तेरे नाम का दीप जला है
मेरे सासों में है सरगम
धड़कने में ताल बसा है
जैसा जी चाहे बजा ले मैने लय तुझसे जोड़ दी है।
ये तन जीवन ...
...
जैसे भी जिलाए जीना
मैने तुझपे सोप दी है ।
मेरे मन मन्दिर में तेरे नाम का दीप जला है
मेरे सासों में है सरगम
धड़कने में ताल बसा है
जैसा जी चाहे बजा ले मैने लय तुझसे जोड़ दी है।
ये तन जीवन ...
...