...

4 views

दहलीज़ है ऊँची
शुभवार गनपतिवार
लो गणपतिजी आ गए
आपके द्वार
मनाने चतुर्थी का त्यौहार
आपके सभी संकट हर
नए साल में प्रवेश यही तो कराएँगे
बिन इनके नए साल में
हम कहाँ प्रवेश कर पाएंगे
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
ऊँगली पकड़ के चलना
गणपतिजी ने सिखाया है न
दहलीज़ ऊँची है पार करादे
बप्पा हम तेरे बालक
तू ही तो हमारा पालक
दहलीज़ है ऊँची पार करा दे

विध्न विनाशक नाम है तेरा
गजा नारियल भोग लगे
नित दिन तेरा
सब लाया गणपतिजी मैं तेरे द्वारे
दहलीज़ है ऊँची पार करादे

मन में बसी मेरे
तेरी ही मूरत...