...

15 views

मौन
मौन मतलब भूचाल
उथल पुथल दिमाग के चारों ओर
कभी आता है झरोखा सा
और कभी भूकंप सा....
अकेला उड़ता पंछी आसमान मैं
ले सकता है मौन
झुंड मैं उड़ते पंछी का मौन
कहीं रुकावट ना बन जाए सफर मैं...
मैं तो अक्सर क्रोध मैं मौन हो जाता हूँ
कितने रिश्ते कितना सम्मान बचा लेता हूँ
यूँ लोग तो बहुत कुछ समझ लेते हैं
पर मौन रहकर मैं अपने आप को बचा लेता हूँ.....
मौन के पीछे तो एक अजीब दुनिया है
काश तुम झाँक पाते इस दुनिया मैं
एक दुनिया जो हमारी है
और हम है वहाँ के राजा
अगर ये मौन है लंबा
तो जिंदगी को चलने दो.....
एक वो मौन
जिसमें कुछ खास लोग दुख पहुँचाते हैं
जरूरी है ये मौन रिश्ते बचाने के लिए...
और अगर तू है मौन
जिसमें तू सह रहा अन्याय
किसी के दबाव मैं
शोषण के जाल मैं फंसा
फ़िर भी मौन..
तोड़ना होगा तुझे ये मौन
दिखाना होगा...
मौन नहीं है मजबूरी
हम खुद हैं जूरी..


© Abhishek mishra

Related Stories