"" लिली को हुआ प्यार"" (Original)
लिली को हुआ प्यार,
पड़ोस के माइकल के साथ,
सुबह का वो सुहाना मौसम।
दोनों का रोज एक ही सड़क में संगम।।
अपनी ही भाषा में कुछ बतियाना,
शर्माते हुए,यूँ नैनों से इश्क़ लड़ाना।।
सुबह का टहलना,
शाम की सैर,,,
लेकिन उफ्फ यह सारा दिन,
दोनों अपने घरोंमें कैद ,
ना कोई खबर ना कोई खैर।।
कभी घर के झरोखों से निहारना,
कभी जोर से आवाज करके ही अपने होने का एहसास कराना।।
दिन में हल्ला करके भी माइकल की छत में जाने की जिद्द।
वहाँ से लिली को निहारने का शुकुन ।।
कभी मौका मिलते ही ,भागकर लिली को देखने का जुनून।
भले ही थोड़ा पिट जाए,लेकिन इश्क़ है,जो ना करवाये सो कम है।।
एक...
पड़ोस के माइकल के साथ,
सुबह का वो सुहाना मौसम।
दोनों का रोज एक ही सड़क में संगम।।
अपनी ही भाषा में कुछ बतियाना,
शर्माते हुए,यूँ नैनों से इश्क़ लड़ाना।।
सुबह का टहलना,
शाम की सैर,,,
लेकिन उफ्फ यह सारा दिन,
दोनों अपने घरोंमें कैद ,
ना कोई खबर ना कोई खैर।।
कभी घर के झरोखों से निहारना,
कभी जोर से आवाज करके ही अपने होने का एहसास कराना।।
दिन में हल्ला करके भी माइकल की छत में जाने की जिद्द।
वहाँ से लिली को निहारने का शुकुन ।।
कभी मौका मिलते ही ,भागकर लिली को देखने का जुनून।
भले ही थोड़ा पिट जाए,लेकिन इश्क़ है,जो ना करवाये सो कम है।।
एक...