...

24 views

मतलब की भीड़...💯✍️✍️ (कविता)
#भीड़कीकविता

सबकी बातें हैं अलग- अलग
हैं सबकी कहानी अलग -अलग
जरूरत केे रिश्ते हैं सारे
सबकी मेहरबानी अलग-अलग

कोई अपना दर्द दिखाता है
कोई ख़ुशी में अश्रु बहाता है
कहीं आंसू सूख ही जाते हैं
कहीं लोग मूक हो जाते हैं
पहचान सके वो मानव है
नैनों का पानी अलग-अलग

हर हाल में जीता है कोई
नफरत को पीता है कोई
कुछ प्रेम का सिंधु बहाते हैं
कुछ लहजे गलत दिखाते हैं
जो पास में है वो दान करें
जग में...