...

30 views

जिंदगी

जिंदगी की चाह मे
अनजानी राह मे
तमन्ना है आगे जाने की
अपने सपनो को पाने की
पक्षियों की तरह आसमान
मे उडू
अपने सपनो की सीढ़ी चडू
करू कुछ ऐसा की
सबकी जिंदगी मे रंग
भरु
हा थोड़ा मुश्किल है
पर हौसले बुलंद हैं
मेरे को जो डगमगा दे
नही है ऐसा कोई जहां मे
© Arti Gupta