...

20 views

अच्छा लगता है...!
हा पता है दुख बोहोत है लाइफ मैं पर कभी बेवजह मुस्कुराकर देखना...
अच्छा लगता है..।

समझता हूं तुम अंदर से अकेली हो पर कभी किसीको कैसे हो ? पूछकर देखना...
अच्छा लगता है...।

खून का रिश्ता जरुरी नही होता । कभी किसी अंजनसे दिल खोलकर बाते कर के देखना...
अच्छा लगता है...।

मुस्कुराहट जो सजे तुम्हारे होठो पर कभी खुलकर हँस कर देखना जरूर...
अच्छा लगता है...।

तुम्हारी निजी जिंदगी मैं कोई दखल दे जानता हूं तुम्हे पसंद नही पर उसको नजरअन्दाज कर के देखना..
अच्छा लगता है...।

दिमाग तो बोहोत कुछ कहता है हरदम पर कभी दिल की भी आवाज जरूर सुनकर देखना...
अच्छा लगता है...।

तुम ऐसी क्यों हो पता नही पर सुनो जैसी हो वैसी ही रहना क्योंकि मुझे तुम्हे ऐसे देखना...
अच्छा लगता है...।

हा हा पता है घर परिवार सब तुम्हारा है और तुम्हे ही देखना है पर खुद के लिए भी थोड़ा समय निकालकर देखना...
अच्छा लगता है...।

औऱ सुनो वो सब करना जो लोगो को नही तुम्हे अच्छा लगे। क्योंकि अपनी जिंदगी को आपने मर्जी से जिना सच मैं...
अच्छा लगता है...।

सोनाली...!☺️