...

6 views

कहते हो कि फैन्स आपकी जान
कितने करीब थे आप अपनों के,
कहते थे कि फैन्स आपकी जान हैं,
तो क्यों ले ली आपने लाखों फैन्स की जान,
जो सुशान्त को समझते थे अपनी शान,
इस लॉकडाउन में भूख से बड़ी कोई परेशानी नहीं,
आप तो लाखों लोगों का पेट भरने के काबिल थे,
फिर ऐसी भी क्या मजबूरी थी,
जो इतने अच्छे कैरियर को आपने ठुकराया है,
क्यों कर दी आपने इतनी छोटी अपनी जिंदगी,
भगवान ने तो बनायी है लम्बी सबकी जिंदगी,
अपने भगवान से क्यों बेवफाई निभाई है,
इंसान प्रसिद्धि पाने के लिए क्या कुछ नहीं करता,
आपने अपनी पाई हुयी प्रसिद्धि को क्यों गँवायी है,
लोगों की जिंदगी निकल जाती है कैरियर बनाते बनाते,
आपने इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि पाई है,
मात्र एक परेशानी के कारण आपने अपनी कमाई हुई उपलब्धि को गँवायी है,
अब तो बस यही दुआ है कि रब माफ करे गलती आपकी,
आपके जाने के बाद भी ऐसा इंसाफ करे रब ,
कि दुनिया देखती रहे आपकी फिल्मों को सब।
@SUNAI2735#SAD EMOTIONS#