...

3 views

बाहर निकल करके देखिए
भरी गर्मी सूरज आग में, कुछ देर पिघल करके देखिए
जिंदगी को खुद के कमरे से,बाहर निकल करके देखिए

बंद खामोश कमरे में, शायद घुटन महसूस होती होगी
ऑटो ड्राइवर के पास दोपहर, कभी बैठकर के देखिए

सुना है, जिंदगी भर, तुझे कोई, सच्चा दोस्त नहीं मिला
आइने में शख्स को भी कभी बेवजह मुस्करा के देखिए

तेरी तन्हाई और मायूसी का गारंटी इलाज है मेरे पास
किसी पुराने दोस्त को, बिन बताए कॉल करके देखिए

सुना है के तेरे पैसों में अब वो बरकत नहीं रही जोकर
घर के नौकर की तनख्वाह को ज़रा बड़ा करके देखिए

वो रोज़ देर से घर पहुंचे तो जोकर, शिकायत ना करना
उसके जूतों को, कभी अपने पैरों में पहन करके देखिए

🤡❣️🤡

© Dr. Joker

#WritcoQuote #Life&Life #Love&love #yqwriter #writco