...

18 views

सबसे बड़ा भगवान - माँ ..
एक दिन अचानक जब नींद से जागा था,
सामने देखा तो यमदूत खड़ा था।

उसने कहा चल तुझे लेने आया हूं,
तेरा समय पूरा हो गया है इस धरती पर,
तेरे गुनाहों कि सजा तुझे दे के,
तुझे नया जनम देने आया हूं।

नए जनम की बात सुनकर मुझे माँ का चेहरा नजर आया,
दिल दर्द से करहा उठा,
और आंसुओ का सैलाब उमड़ आया।

मैंने सोचा अगर यमदूत मुझे ले गया तो मैं माँ से बिछड़ जाऊंगा,
माँ के बुढ़ापे की लाठी तक ना बन पाऊंगा ।

माँ से जुदा होने की बात मुझसे सही ना गई,
मेरे...