मेरी नज़रों में प्रेम
प्रेम प्रेम है,
प्रेम प्यार भी नहीं है
क्योंकि प्यार तो हर किसी से होता है ।
प्रेम इंतजार भी नहीं
क्योंकि वह एक दिन पूरा हो सकता है।
प्रेम तड़प भी नहीं और प्यास भी नहीं जो बुझ जाए।
प्रेम सौदा भी नहीं जो मै करूं तुम भी करो
प्रेम तो शाश्वत...