...

4 views

#शेर
शेर कहांँ समुह का हिस्सा होता है
वह तो अकेला ही काफी है
मत सोच तुम अकेले हो
कहां कुछ कर पाओगे
शेर अकेले ही शिकार करता है
वह कहां दुसरों कि साथ शिकार करता है,
जो पसंद है उसे खाता है,दुसरों कि फेंके टुकड़े कहां उसे पसंद होता हैं ...
मत सोच तुम कुछ कर सकते नहीं
मैं अकेला क्या कर पाऊंगा
अपनी सोच को बदल जरा, तुम इस दुनिया में
अकेले आए...