...

4 views

रुह से फ़रेब करता है
रुह ढूंढती है इश्क़
और इश्क़ आजकल
रुह से फ़रेब करता है

ये वो इश्क़ नही
ज़ो रुह पे मरता है
ये ख़ुदग़र्जी से इश्क़ करता है

बे-ख़बर इस बात से
कि ये रुह से नही
ख़ुद से ही फ़रेब करता है

रुह पाक़ घर अल्लाह का
जाने क्या ये इश्क़ भला
इबादत रब की दरकिनार करता है।


© अनिल अरोड़ा "अपूर्व "