"बिन तेरे इश्क़ का मेरा कोई वजूद नहीं..."--By_Sagar Raj Gupta.
तेरे बिना मेरा दिल मेरे सीने में मौजूद नहीं,
गर तू मेरे पास नहीं तो मैं भी नहीं,
मेरे हर लम्हें में बस तू ही तू है
बिन तेरे इश्क़ का मेरा कोई वजूद नहीं।
तेरी यादों की ख्यालों में रहता हूँ दिन भर,
सावन की बादल मेरी आँखों से बरसता है रात भर,
पता नहीं कैसा ये मोहब्बत है मेरा तुझसे
तू जहाँ है मेरा अक्स भी रहता है वही पर।
तेरे जाने के बाद मैं जी पाउँगा...
गर तू मेरे पास नहीं तो मैं भी नहीं,
मेरे हर लम्हें में बस तू ही तू है
बिन तेरे इश्क़ का मेरा कोई वजूद नहीं।
तेरी यादों की ख्यालों में रहता हूँ दिन भर,
सावन की बादल मेरी आँखों से बरसता है रात भर,
पता नहीं कैसा ये मोहब्बत है मेरा तुझसे
तू जहाँ है मेरा अक्स भी रहता है वही पर।
तेरे जाने के बाद मैं जी पाउँगा...