...

6 views

कुछ चाय पर.. ☕️
सुबह की किरण संग
हृदय-बेल पर पंछी गाएं
पवन की थपकी संग
तुम्हारे बाल हल्के से लहराएं।

मीठी सी मुस्कान का जादू
जब तुम्हारी नींद पर हल्के से छाए
अचानक मेरा नाम कानों में गूंजे
और तुम झटके से उठ...