...

16 views

महाराष्ट्र में एक और निर्भया🥺🥺
वाह क्या बात है ना
हम उस भारत को आजाद कह रहे है जहां
अब तो हर घर में लक्ष्मी नहीं निर्भया जन्म ले रही है
जो rape जैसी घिनौनी हरकत को बर्दास्त करके भी कुछ ना कह रही है

जगह जगह पर आज लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है
पुलिस प्रशासन भी इन्हे बढ़ावा दे रहा है
कोलकत्ता वाला कहानी अभी खत्म नहीं हुआ कि
महाराष्ट्र से एक और कहानी आई है
फिर से किसी नाजुक कलियों को किसी ने महज एक खेलने की वस्तु बनाई है

लांघ रही हर रेखा मर्यादा की
भारत अब भी मौन है
सवाल फिर वही रुकता है
असली राक्षस कौन है

उसके कपड़ो को नोच कर
उसकी स्वाभिमान को तार तार किया
पल भर में फिर मीडिया वालो ने इनके ऊपर अपने बेकार प्रश्न का वार किया

है सवाल मेरा सारे जगत से ...