...

20 views

मेरी जिंदगी की बड़ी गलती।।
शायद उस दिन मैं घर पर अकेला था,
दोपहर का वक्त था, घर में सन्नाटा था।।
उस दिन सायद मैं गेहरी नींद में सोगया,
अपनी जिंदगी की बड़ी गलती कर गया।। (1)

हमारी घड़ी में शायद ३:०० ही बजे थे,
हमारे घर में कुछ मेहमान आए हुए थे।।
मुझे उस वक्त कुछ पता नहीं था,
की उस समय वहां कोन आया था।। (2)

मेहमानों ने मुझे बुलाया,
मैं उठा और अपना सर घुमाया।।
देखा तो पता चला कि दो मेहमान आए हैं,
बैठने को कहा परन्तु पहले से बैठ चुके हैं।। (3)

पापा को फोन लगाने गया,
लेकिन...