...

8 views

ना मतलब ना
ना का मतलब ना होता है
एक बार ना बोल दिया जाए उसे हां में नही बदला जा सकता है,
उस शख्स ने ना बोल दिया हो तो उसे मनाया नही जा सकता है,
जिसने दूर जाने का फैसला कर लिया हो उसे हां में नही बदला जा सकता है,
बिछड़के रोना हो या सदा के लिए सोना पड़े लेकिन ना को नही बदला जा सकता है,
हां को न में बदल सकते हैं लेकिन ना को हैं में नही बदला जा सकता है ,
जिसने हां कहके हमे बुलाया था उसके ना को हम हां में नही बदल सकते हैं,
तब हमे समझ आया कि ना का मतलब ना ही है।।
vikansha